सिंचाई पानी देने से मना करने की रंजिश में हमला, कापे-डंडे से किए वार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

निकाली जातिसूचक गालियां | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सिंचाई पानी देने से मना करने की रंजिश में कापे-डंडे से लैस होकर प्रौढ़ किसान पर हमला कर चोटें पहुंचाने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गिरधारी (62) पुत्र वीरुराम नायक निवासी वार्ड 10, रणजीतपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह रविवार रात करीब 8 बजे खेत से अपने घर लौट रहा था। जब वह अपने गांव के नजदीक शनि मंदिर से थोड़ा आगे पुलिया के पास पहुंचा तो वहां पर अमरसिंह पुत्र भैराराम भोपा व हजूर पुत्र अहमदीन निवासी 9 आरपी ने उसे रोक लिया और जातिसूचक गालियां निकालते हुए कापे-डंडे से वार शुरू कर दिए। मारपीट करने से उसके सिर में काफी चोटें आई। Hanumangarh News

हजूर ने धमकी दी कि अगर वह फिर उन्हें कहीं मिल गया तो वे उसे जान से मार देंगे। गिरधारी के अनुसार उसकी कृषि भूमि में ट्यूबवैल लगा हुआ है। उसने अमरसिंह वगैरा को पानी देने से मना कर दिया तो वे इस बात को लेकर उसके साथ रंजिश रखने लग गए। इसी रंजिश के चलते अमरसिंह व हजूर ने उस पर हमला किया। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

Heat Stroke Symptoms: जिला प्रशासन ने लू-तापघात से बचाव के लिए किया अलर्ट, बरतें आवश्यक सावधानी