कैराना में मदरसों की जांच-पड़ताल को पहुंची एटीएस देवबंद

Kairana News
Kairana News: कैराना में मदरसों की जांच-पड़ताल को पहुंची एटीएस देवबंद

आतंकवाद निरोधी दस्ते की पांच सदस्यीय टीम ने करीब पांच घंटे तक खंगाली कई मदरसों की कुंडली

  • एटीएस की जांच के दौरान मदरसा संचालकों में मचा रहा हड़कंप

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) देवबंद की पांच सदस्यीय टीम ने कैराना पहुंचकर नगर के कई मदरसों की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम ने करीब पांच घंटे तक कस्बे के अलग-अलग मोहल्लो में स्थित मदरसों की कुंडली खंगाली। टीम की जांच के दौरान मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा नजर आया। Kairana News

बुधवार को प्रातः करीब 11 बजे जनपद सहारनपुर के देवबंद यूनिट से एटीएस की पांच सदस्यीय टीम कैराना पहुंची। इस दौरान टीम कस्बे के पानीपत मार्ग पर मोहल्ला गुलशननगर में स्थित मदरसा फ्लाहुल मुबीन व तीतरवाड़ा रोड पर बने मदरसा फैज मसीहुल उम्मत में जांच के लिए पहुंची। जहां पर टीम ने मदरसा संचालकों से पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, आय के स्रोत आदि के बारे में जानकारी हासिल की। Kairana News

इसके अलावा, टीम ने कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में स्थित करीब आधा दर्जन मकतब (छोटे मदरसों) में गहन जांच-पड़ताल की। करीब पांच घंटों तक मदरसों का डाटा संग्रह करने के पश्चात टीम वापिस लौट गई। बताया गया है कि एटीएस टीम लखनऊ मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में मदरसों की जांच को पहुंची थी। टीम की जांच पड़ताल के दौरान मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा देखा गया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने एटीएस टीम के कैराना में मदरसों की जांच हेतु पहुंचने के मामले से अनभिज्ञता जताई है।

दो वर्ष पूर्व भी मदरसों के भौतिक सत्यापन को पहुंची थी टीम | Kairana News

विगत 18 सितंबर 2022 को शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का भौतिक सत्यापन कराया गया था। टीम में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व एसडीएम कैराना शामिल थे। इस दौरान मदरसों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, आय के साधनों समेत कुल 11 बिंदुओं पर सर्वे किया गया था, जिसकी रिपोर्ट लखनऊ प्रेषित की गई थी। बताया गया है कि वर्तमान में जनपद शामली के कुल 190 मदरसे एटीएस की रडार पर है, जिनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Salman Khan Death Threat: सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here