Amritsar(सच कहूँ न्यूज)। पिछले कुछ दिनों से अमृतसर में एक के बाद एक धमाकों की खबरें आ रही थीं। 10 मई यानी बुधवार की आधी रात को श्री हरमंदिर साहिब के पास एक और जोरदार धमाका हुआ। यह तीसरा धमाका था। विस्फोट की यह जगह पहले वाली जगह से बिल्कुल अलग थी। जिसके बाद घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं इन घटनाओं के चलते अमृतसर का पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि होटलों की बुकिंग में अचानक 50 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया | Amritsar
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलिस ने धमाकों की गुत्थी सुलझा ली है…5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वे आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने आगे लिखा है- ‘पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निदेर्शानुसार पंजाब में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध।
पहले दो धमाके हरमंदिर साहिब में हुए, तीसरा धमाका बीती रात हुआ | Amritsar
पहले दो विस्फोट हरमंदिर साहिब की ओर जाने वाले हेरिटेज कॉरिडोर में हुए, लेकिन यह हरमंदिर साहिब कॉरिडोर में गुरु रामदास सरन के पीछे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ। तीसरा धमाका बुधवार आधी रात को श्री हरमंदिर साहिब के पास एक और जोरदार धमाका हुआ। यह ब्लास्ट साइट पहले वाले से बिल्कुल अलग है।