हैदराबाद (सच कहूँ न्यूज़)। बीआईटीएस हैदराबाद परिसर में 8 से 10 नवंबर के बीच आयोजित होने जा रहे उत्सव ATMoS (Assimilation of Technically Motivated Souls) के 12वें संस्करण में इस बार विभिन्न इवेंट्स की विशाल श्रृंखला आयोजित होने जा रही। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि बीआईटी पिलानी के 60 वें स्थापना वर्ष का जश्न मानते हुए इस बार यह उत्सव पिछले सभी संस्करणों के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगा।
प्रतिनिधि ने कहा कि बता दें कि इस वर्ष फेस्ट के मुख्य वक्ता के रूप में स्टार्टअप उद्यमी अशनीर ग्रोवर और भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रतिष्ठित शख्सियत ए.एस किरण कुमार शामिल होंगें। अशनीर अपनी साहसी व्यावसायिक रणनीतियों और इनोवेटिव विचारधारा पर चर्चा करेंगें, जबकि श्री किरण कुमार अंतरिक्ष अन्वेषण की रोमांचक दुनिया और चंद्रयान-1 के प्रक्षेपण के दौरान अपने अनुभवों की कहानियों का खुलासा करेंगे। किस प्रकार यह फेस्ट उन शख्सियतों से संघर्ष यात्रा से रूबरू होने का बेहतरीन अवसर है, जिन्होंनें अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सफलता हासिल की।
प्रतिनिधि ने आगे कहा कि सिलसिला यही खत्म नहीं होता! उत्सव में हमारे साथ आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध कॉमेडियन माधुर विर्ली जो अपने स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं; भी इस फेस्ट में शामिल होंगें, इसके अलावा प्रसिद्ध भारतीय डीजे और म्यूजिक प्रोडक्शन जोड़ी लॉस्ट स्टोरीज व प्लेबैक गायक नकाश आजिज भी अपने संगीत से फेस्ट में जोश भर देने के लिए हम सब के बीच होंगें।
प्रतिनिधि ने कहा ATMoS 2024 प्रौद्योगिकी से परे एक ऐसा सोच है जो कल्पनाओं को वास्तविकता में बदलने और भविष्य के लिए सफल शख्सियतों से प्रेरणा लेने का एक मंच है! एक छात्र के रूप में चाहे आप प्रौद्योगिकी इनोवेशन का अन्वेषण करने के लिए उत्साहित हों, या प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमताओं का परीक्षण करना चाहें या बस अपने जैसी सोच वाले तकनीकी साथियों से मिलना चाहें, तो ATMoS आपके लिए है।
प्रतिनिधि ने आमंत्रित करते हुए कहा ATMoS 2024 के उत्साहपूर्ण माहौल का हिस्सा बनने के लिए आपका स्वागत है। तो अब देरी किस बात कि आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर जाकर फेस्ट से जुड़े अपडेट्स देखना और रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करना न भूलें! फेस्ट आपका इंतजार कर रहा है!
बता दें कि राष्ट्रीय समाचार सच कहूँ व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस उत्सव में मीडिया पार्टनर है।
यह भी पढ़ें:– Pension: अब घर बैठे डाक के माध्यम से पैंशन ले सकेंगें पैंशनधारक