ATM Robbery : जयपुर में दस लाख से भरा एटीएम ले गए बदमाश

Robbery, ATM Robbery, Haryana
ATM, Robbery, Jaipur

बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दी |ATM Robbery
Edited By Vijay Sharmaजयपुर (एजेंसी)। राजधानी में एटीएम सुरक्षित नहीं रह गए है। बदमाशों ने दो एटीएम (ATM Robbery) को निशाना बनाया है। एक एटीएम मशीन का कैश बॉक्स खोल कर लाखों रुपए ले गए। यह एटीएम एचडीएफसी बैंक का है। वहीं कानोता में भी बदमाशों ने बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को लूटने का प्रयास किया है लेकिन बदमाश कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाए। हरमाड़ा थाना इलाके में देर रात बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर धावा बोल दिया। र उसका कैश बॉक्स उखाड़ कर ले गए। एटीएम में बुधवार को ही दस लाख रुपए डाले गए थे।

एटीएम तोड़ लाखों रुपए की राशि लूट ले गए बदमाश |ATM Robbery

बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटने के साथ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है।पुलिस के अनुसार सुबह करीब सात बजे एटीएम के पास डेयरी चलाने वाले ने पुलिस को सूचना दी। एचडीएफसी बैंक एटीएम को बदमाशों ने तोड़ दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। डेयरी के हेल्पर गोपाल व रामनिवास सुबह आए तो एटीएम टूटा पड़ा था । सूचना पर हरमाड़ा एवं विश्वकर्मा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

  • जांच अधिकारी एएसआई बजरंग ने बताया कि पुलिस मामले जी जांच कर रही है। 
  • एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने लोहे की सबल से तोड़ दिया ।
  • इसके बाद बदमाश उसका कैश बॉक्स निकाल कर ले गए।
  • बदमाशों ने यहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे को पत्थर मार कर तोड़ दिया तो दूसरे की दिशा ही बदल दी।
  • वहीं बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए।
  • इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
  • फिलहाल बदमाशों को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।