शानदार सेट पीस गोल में रॉय कृष्णा की भी भागीदारी रही (Champion ATK)
कोलकाता (एजेंसी)। एफसी गोवा को अपने घर में 2-0 से हराकर दो बार की चैम्पियन एटीके एफसी (Champion ATK) ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सॉल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार रात करीब 25 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में एटीके के लिए प्रीतम कोटाल ने 47वें मिनट में गोल किया जबकि जयेश राणे ने 88वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम की सातवीं जीत पक्की कर दी। एटीके के 13 मैचों से 24 अंक हो गए हैं।
दोनों टीमों ने अपना पूरा दमखम झोंका लेकिन गोल करने का मौका किसी को नहीं मिल सका
गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर के लिहाज से एटीके आगे है। टॉप-4 में शामिल इन दो टीमों के बीच का यह मुकाबला हाफटाइम तक गोलरहित बराबरी पर रहा। दोनों टीमों ने अपना पूरा दमखम झोंका लेकिन गोल करने का मौका किसी को नहीं मिल सका। बॉक्स के अंदर कई शॉट्स लिए गए लेकिन इनमें से अधिकांश टारगेट से दूर रहे और पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मेजबान टीम ने हालांकि दूसरे हाफ की शुरूआत में ही गोल करते हुए लीड ले ली। उसके लिए यह गोल प्रीतम कोटाल ने किया। इस शानदार सेट पीस गोल में रॉय कृष्णा की भी भागीदारी रही। कृष्णा द्वारा बॉक्स के अंदर बाइलाइन के पास से मिले एक पास पर कोटाल ने ऊंचा उठते हुए हेडर के जरिए गोल किया।
- एटीके ने 82वें मिनट में दूसरा गोल करने का शानदर मौका गंवा दिया
- और इसके अपराधी बने जॉबी जस्टिन के स्थानापन्न के तौर पर मैदान में आए जयेश राणे।
- राणे ने कृष्णा द्वारा मिले एक सटीक पास को बेकार कर दिया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।