Delhi Elections: नई दिल्ली, (एजेंसी)। चुनाव अभी शुरू हुए नहीं है कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (आप) की मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से चंदे की अपील की है, वहीं कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने निशाना साधने में कसर नहीं छोड़ी। Delhi News
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शराब घोटाले का हवाला दिया। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि क्या आतिशी जी ने अभी तक सीएजी की रिपोर्ट नहीं देख पाई हैं? रिपोर्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें 11 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। क्या इससे भी ज्यादा खर्चा विधानसभा चुनाव में आएगा? आम आदमी पार्टी ने जो लूट मचाई है, क्या वो पर्याप्त नहीं है?
कहतीं कुछ हैं और करती कुछ और हैं | Delhi News
उन्होंने कहा कि आतिशी तो अपने गुरु (अरविंद केजरीवाल) की चेली हैं। कहतीं कुछ हैं और करती कुछ और हैं। आपका दोहरा मापदंड अब सामने आ रहा है। शराब घोटाले से जितनी रकम सामने आई है, उससे तो मैं कहूंगा कि कई राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकते हैं। लेकिन, आतिशी ने अपने कृत्य से साफ जाहिर कर दिया है कि वो अपने गुरु की सच्ची चेली हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दिल्ली में होने वाली चुनावी रैली पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वो सधे हुए एक अनुभवी नेता हैं। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर तय किया है। देश की जनता उन्हें पसंद करती है। दिल्ली की जनता मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों से त्रस्त है। ऐसे में लोग अब कांग्रेस को एक नई उम्मीद की किरण के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हमारी पार्टी दिल्ली में जीत का परचम लहराने जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में शीला दीक्षित के दौर की शुरूआत होने जा रही है।
Gold Price Today: सोने की कीमतों पर आई नई अपडेट, इतनी हैं आज की ताजा कीमतें!