AAP MLA Suspended: आज दिल्ली विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू हुआ। 3 दिवसीय विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया, क्योंकि सदन शुरू होने के कुछ ही देर में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सदन में व्यवधान और नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की और हंगामा करने वाले कई आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। Delhi Assembly Session 2025
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों के साथ तीन दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र सोमवार को विपक्ष आम आदमी पार्टी की भारी नारेबाजी के साथ शुरू हुआ। इससे पहले कल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी विधायकों के साथ स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की देखरेख में विधानसभा में शपथ ग्रहण की। दूसरे दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा भाजपा सरकार द्वारा पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के प्रदर्शन पर 14 लंबित सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट पेश करने से ठीक पहले हुआ। लंबित ऑडिट में राज्य के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज की समीक्षा शामिल है। सत्र के दौरान भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी प्रशासन ने सीएजी रिपोर्ट को रोक दिया है।
दिल्ली विधानसभा में मुख्य बिंदु | Delhi Assembly Session 2025
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष सहित सभी 70 विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कार्यवाही की अध्यक्षता की। राजधानी की नवगठित भाजपा सरकार मंगलवार को पिछली आप सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए लंबित 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। सीएजी रिपोर्ट में राज्य के वित्त, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण की समीक्षा और शराब आपूर्ति प्रदर्शन ऑडिट शामिल हैं। Delhi Assembly Session 2025
Punjab News: ड्रग माफिया के घर पर चला मान सरकार का बुलडोजर