lovelesh: ‘उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा कांड कर जाएगा… रोने लगी अतीक-अशरफ के शूटर लवलेश की मां

lovelesh

अतीक, अशरफ की हत्या के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा

प्रयागराज (एजेंसी)। माफिया से नेता बने अतीक अहमद (lovelesh) और पूर्व विधायक भाई अशरफ की शनिवार की रात हुई हत्या के मामले में शाहगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। अतीक अहमद और अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस ने 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया था। कल रात नियमित जांच के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें काल्विन अस्पताल ले जाया गया था। वहीं पर कुछ मीडियाकर्मियों ने ह्लअसदह्व के सुपुर्द-ए-खाक में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल पूछ रहे थे।

अतीक अहमद के पुत्र असद को 13 अप्रैल को एसटीएफ के (lovelesh)  साथ झांसी में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। शनिवार को उसे पुश्तैनी कब्रिस्तान कसारी मसारी में दफनाया गया था। वहीं अतीक-अशरफ के शूटर लवलेश की मां का बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसकी मां ने कहा कि वो तो भगवान का भक्त था पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया। उधर लवलेश के पड़ोसियों का भी कहना है कि उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा कांड कर जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि तीन अन्य लोग भी मीडियाकर्मियों के रूप (lovelesh) में वहां पहुंचे थे। उन्होंने दोनों भाइयों के बिल्कुल करीब पहुंच कर कई गोलियां दागी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान एक हमलावर लवनीश तिवारी, एक सिपाही और एक मीडियाकर्मी भी घायल हुए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रही है। हमलावरों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में बड़ा नाम कमाने के लिए उन्होंने यह अतीक और अशरद की हत्या को अंजाम दिया है।

वे मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे थे। मौके पर पुलिस की (lovelesh)  सतर्कता के कारण हम वहां से भाग नहीं सके और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावरोंं में लवनीश तिवारी बांदा जिले के केवतरा क्रासिंग थाना कोतवाली (नगर) का रहने वाला है। अरूण मौर्य कासगंज का रहने वाला बताया गया है जबकि मोहित उर्फ सनी मौर्य हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र का निवासी है। इसके खिलाफ कुरारा थाने में गुण्डा एक्ट, आर्मस एक्ट, एनडीपीएस, गैंगस्टर और सीआरपीसी और अन्य के 14 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी लवनीश के पिता का कहना है कि वह नशा करता है। कभी कभी घर आता था। उन्होंने बताया कि पांच-छह दिन पहले बांदा आया था। इससे पहले वह एक बार किसी मामले में जेल भी जा चुका है।

अतीक-अशरफ हत्याकाण्ड के बाद बस्ती परिक्षेत्र मे पुलिस बल सर्तक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन से राजनेता (lovelesh) बने अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद से बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों में पुलिस बल पूरी तरह से सर्तक हो गयी है। रविवार को पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात मीडियाकर्मी के रूप में आये तीन हत्यारों ने करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज के निदेर्शानुसार बस्ती परिक्षेत्र के बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलों में पुलिस बल पूरी तरह से सर्तक है। जगह-जगह पर फ्लैंग मार्च भी किया जा रहा है। तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों, अपर पुलिस अधीक्षकों द्वारा जनपद का भ्रमण किया जा रहा है तथा थाना प्रभारियों से गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है। बीट सिपाहियों को अपने-अपने हल्के में रहने के लिए निर्देश दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।