इंदौर (सच कहूँ न्यूज़)। Atharv Ranbhoomi: जब देश के दिग्गज मैनेजमेंट संस्थानों की बात आती है तो आईआईएम इंदौर का नाम सबसे पहले आता है। यह संस्थान अपनी प्लेसमेंट रैंकिंग के लिए मैनेजमेंट संस्थानों में अग्रिम श्रेणी में आता है। यहाँ छात्रों को बिज़नेस के व्यवाहरिक ज्ञान के साथ ही विभिन्न फेस्टिवल भी आयोजित किये जाते हैं। इन्ही फेस्टिवल में से एक मैनेजमेंट, कल्चरल और स्पोर्ट्स फेस्ट ‘अथर्व-रणभूमि’ का आयोजन आने वाली 8-10 नवंबर 2024 को किया जा रहा है।
फेस्ट थीम: फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया की हर बार की यह फेस्टिवल नई उमंग व जोश के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष फेस्ट की थीम “एक सफर क्षितिज के पार”, रखी गयी है और इसमें देश भर से 2000 से अधिक प्रतिभागी 30 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। Atharv Ranbhoomi
प्री-इवेंट: फेस्ट के प्री-इवेंट के रूप में आईआईएम इंदौर की स्टूडेंट ड्रामा सोसाइटी “अदा” ने बीती 26 अक्टूबर को छप्पन दुकान पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इस नाटक का उद्देश्य लोगों को ई-वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूक करना रहा। प्रतिनिधि ने सच कहूँ को आगे बताया कि इस विषय पर संदेश देते हुए नाटक के सभी कलाकारों ने यह दर्शाया कि ई-वेस्ट का गलत प्रबंधन पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे का पुनः उपयोग, रिसाइक्लिंग, और उचित निपटान से हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं और संसाधनों को बचा सकते हैं। Atharv Ranbhoomi
आमन्त्र्ण: उपर बताये अनुसार इस बार ‘अथर्व-रणभूमि’ अपने विभिन्न एवेट्स के जरिए नये क्षतिज को छुने के लिए बेताब है। इस साल के फेस्ट में कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मशहूर रैपर कृष्णा और डीजे तेजस अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे, जो फेस्ट में और भी रोमांचक माहौल बनाएंगे। तो देरी किस बात की आप भी तैयार हो जाएँ इस उर्जा का आनंद लेने के लिए, आईआईएम इंदौर अपक इस फेस्ट में स्वागत करता है। फेस्ट के उपडेट्स पाने या प्रतिभागी या गेस्ट के रूप में भाग लेने के लिए हमारे इन्स्टाग्राम पेज @atharvfest पर सम्पर्क कर सकते हैं या हमारी वेबसाइट www.atharvranbhoomi.in विजिट कर सकते हैं। आज ही फेस्ट के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो व लाइक करें। किसी अन्य सहायता के लिए फेस्ट इनफॉर्मल कोऑर्डिनेटर लाभांश पोरवाल से 7970256108 पर सम्पर्क करें।
बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।
यह भी पढ़ें:– Library Course: लाइब्रेरियन कैसे बनें? जानें डिप्लोमा कोर्स के बारे में