इंदौर (सच कहूँ न्यूज)। IIM इंदौर के छात्रों द्वारा आयोजित प्रबधंन, सांस्कृतिक और खेल उत्सव, अथर्व रणभूमि, इस वर्ष 27-29 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष उत्सव की थीम मेमोरीज इन मोशन रखी गयी है, और इस बार उम्मीद इसमें देशभर से 2000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेगें व 30 से प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें यह बात फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता की बताई।
फेस्ट के विभिन्न कार्यक्रम:
सांस्कृतिक कार्यक्रर्यम: मनमोहक एकल और समूह नृत्य प्रदर्शनों से लेकर उत्साह भर देने वाली संगीतमय प्रस्तुतियां के साथ-साथ विचार-जनक नुकड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले), व नवीनतम फैशन ट्रेंड्स की एक झलक जैसे प्रोग्राम होंगें।
प्रबधंन और साहित्यिक कार्यक्रर्यम: ससंदीय डिबेट, केस स्टडी और बिज़नेस प्लान प्रतियोगिताएं इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।
खेल प्रतियोगिताएं: खेल में रुचि रखने वालों के लिए, क्रिकेट, फुटबॉल, बडैमिटंन के रोमांचक मैच व साथ ही एक फैंटेसी प्रीमियर लीग भी होगी। इसके अलावा, सकंट प्रबधंन, खेल विपणन इत्यादि जैसे अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
एक स्टैंडआउट प्री-फेस्ट इवेंट, व बीती 7-8 अक्टूबर को कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग (CCL) भी आयोजित हुई, जिसमें टीसीएस विजेता के रूप में उभरा, वहीं दूसरी ओर पतंजलि उपविजेता रहा।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि इस वर्ष फेस्ट का शीर्ष प्रायोजक YOLO247, व सह-प्रायोजक UP Tourism हैं।
यहाँ बता दें, फेस्ट में 27 अक्टूबर को आदित्य कुलश्रेष्ठ और निशांत सूरी तथा 28 अक्टूबर को अनुराग हल्दर एवम लॉस्ट स्टोरीज़, और 29 अक्टूबर को RAFTAAR जैसी शख्सियतों की प्रस्तुति होगी। इस बार आईआईएम इंदौर के इस फेस्ट में कॉमेडी, संगीत और रैप का अद्वितीय मिश्रण होगा जो सभी के लिए यादगार रहेगा। तो अब देरी किस बात की फेस्ट में भाग लेने के लिए आज ही सम्पर्क करें। यहाँ बता दें कि इस बार फेस्ट में राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं व मैगज़ीन सच्ची शिक्षा मीडिया पार्टनर है।
अथर्व रणभूमि (Atharv Ranbhoomi), की अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें:
Prateek: 8954224410, Himanish: 8369655178, Swastik: 9830808570
अथर्व रणभूमि (Atharv Ranbhoomi), के सोशल मीडिया मंच
Facebook https://m.facebook.com/atharvfest/
LinkedIn – https://www.linkedin.com/company/atharv-ranbhoomi/
Instagram – ATHARV https://instagram.com/atharvfest?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
RANBHOOMI : https://instagram.com/ranbhoomiiimi?igshid=MzRlODBiNWFlZA==