यूरीन इनफैक्शन के चलते एम्स में भर्ती हैं अटल बिहारी वाजपेयी

Atal, Vajpayee, Recruited, AIIMS

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कल से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। यूरीन में इनफैक्शन की वजह से उन्हें भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में अब काफी सुधार है और सुबह 9 बजे के करीब उनका मेडिकल बुलेटिन फिर जारी किया जा सकता है। अटल जी की तबीयत खराब होने की खबर लगते ही कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अटल जी को देखने सबसे पहले पहुंचे थे। (Atal Bihari Vajpayee)

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी उनसे मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे। एम्स ने एक बयान में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चिकित्सकों का एक दल उनके टेस्ट कर रहा है।” बता दें कि गुलेरिया पलमोनोलॉजिस्ट हैं और कई सालों से वाजपेयी के निजी चिकित्सक रहे हैं। (Atal Bihari Vajpayee)