भटनेर अश्व मेले में कल होंगी अश्वों की प्रतियोगिताएं
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में बाइपास रोड पर स्थित पशु मेला ग्राउंड में जिला अश्व पालक समिति की ओर से आयोजित 16वें भटनेर अश्व मेले में चौथे दिन शनिवार को अश्वों व अश्वपालकों की चहल-पहल लगी रही। भटनेर अश्व पालक समिति अध्यक्ष धनसिंह व सचिव सत्यदेव सुथार ने बताया कि अश्व मेले (Beauty of the Horses) में अश्वों के साथ-साथ श्वान भी आने शुरू हो चुके हैं। अश्व मेला 16 मार्च तक चलेगा।
14 मार्च को दूधिया दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 15 मार्च को दो दांत बच्छेरा-बच्छेरी, 16 मार्च को नुकरा व मारवाड़ी नस्ल के अश्वों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 13 मार्च से शुरू होगा। इस मौके पर अश्व (Beauty of the Horses) पालक समिति के संजीव बेनीवाल, लोकेश चाहर, कृष्ण चाहर, सुमित चाहर, प्यारासिंह, नकुल रणवां, नरेन्द्र कड़वासरा, मोहनसिंह राठौड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
नशीले कैप्सूल बरामद, युवक गिरफ्तार : नोहर पुलिस ने शुक्रवार रात एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से 72 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नोहर पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई मांगूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात गश्त कर रही थी। गश्त (Beauty of the Horses) के दौरान पुलिस टीम ने तालिम हुसैन (23) पुत्र आमीन खां निवासी वार्ड 6, नोहर के कब्जे से 72 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने मौके से तालिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।