सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के चिकित्सक वीपी गोयल की 6 वर्षीय पोती तृषा गोयल का नाम ओएमजी बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है, जिससे जिला सरसा गौरवान्वित हुआ है। डॉ. वीपी गोयल ने बताया कि पोती तृषा महज 53 सैकेंड में आवर्त सारणी का पूरा पाठ पढ़ लेती है जिसके चलते उसका नाम इंडियन रिकार्ड ओएमजी में दर्ज हुआ है। तृषा पूरे विश्व के प्रदेशों के नाम याद करने की तैयारी में जुटी है, ताकि एक और रिकार्ड दर्ज हो पाये।
काबिलेगौर है कि तृषा दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है और स्कूल ने तृषा की प्रतिभाओं को देखते हुए उसे गूगल गर्ल नाम भी दिया है। 6 जून को तृषा छह वर्ष की हो गई है। कम उम्र में तृषा ने इस उपलब्धि को हासिल किया है, जिसका श्रेय अपने दादा डॉ. वीपी गोयल, पिता डॉ. तुषार गोयल व मां डॉ. शिखा गोयल सहित गुरुजनों को दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।