श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज़)। एससी-एसटी समुदाय द्वारा आहूत भारत बंद की श्रीगंगानगर में मिला-जुला असर रहा। बैंड के दौरान गोलबाजार का मुख्य बाजार जहां पूरी तरह बंद रहा वहीं अन्य बाजारों में बंद समर्थकों की टोली आने पर ही दुकान बंद होती और उनके चले जाने के बाद दुकान खुल जाती। इन बाजारों में बंद समर्थकों में दुकानदारों में आंख मिचोली चलती रही। बंद समर्थक मोटरसाइकिल पर सवार होकर टोलियों के रूप में बाजार बंद करवाते नजर आए। बंद के दौरान कुछ दुकानदारों से दुकान बंद करवाने को लेकर कहासुनी भी हुई लेकिन पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया। बंद को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे। Sri Ganganagar News
शहर के मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात था वही प्रशासन द्वारा लगाए गए कार्यपालक मजिस्ट्रेट स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। बंद के चलते आज सार्वजनिक परिवहन सेवा पूर्णता बंद रही इस दौरान रोडवेज व निजी बसों का संचालन भी नहीं हुआ। बसों का संचालन नहीं होने से बस अड्डे पर पहुंचे यात्री परेशान होते नजर आए। रोजाना की तरह चहल कदमी की जगह आज सूनसान बनी हुई थी। मेडिकल, दूध, सब्जियां इत्यादि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा जारी आदेशों के बाद भारत बंद के दौरान शिक्षण संस्थाएं भी पूरी तरह से बंद रही। जिला कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सैंटर, लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। अनेक बच्चें निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचे लेकिन कलक्टर आदेश पर स्कूल बंद होने का पता चला, तो बच्चे वापिस लौट आये।
अंबेडकर चौक पर सभा गोल बाजार में दिखा बंद का ज्यादा असर
बहुजन समाज पार्टी ने भारत बंद को पूर्ण समर्थन देकर सफल बनाया गया। बसपा जोन प्रभारी देवकरण नायक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण का उपवर्गीकरण व इसमें भी क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले को निरस्त करने हेतु संविधान संशोधन लाने तथा एससी/एसटी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई । बैंड के दौरान प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा एडीएम (प्रशासन) एवं सहायक नोडल अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में
पुलिस थाना कोतवाली एवं कलेक्ट्रेट परिसर क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, पुलिस थाना जवाहर नगर क्षेत्र के लिए गंगानगर एसडीएम श्रीमती जीतू कुल्हरी, पुलिस थाना पुरानी आबादी क्षेत्र के लिए गंगानगर तहसीलदार नंदलाल बाजिया और पुलिस थाना सदर क्षेत्र के लिए उप पंजीयक कृष्ण सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे और पुलिस अधिकारियों से पाल-पाल की जानकारी लेते रहे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक को पल-पल की जानकारी दे रहे थे।
बंद समर्थकों की अंबेडकर चौक पर एक सभा का आयोजन कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय की आलोचना की। बंद समर्थकों का कहना था कि कोर्ट का फैसला लागू होने के बाद एससी एसटी समुदाय के लोग भारी मात्रा में प्रभावित होंगे। अभी तक एक प्रतिशत लोग ही समाज की मुख्य धारा में आए हैं जबकि अन्य लोग अभी भी अभावग्रस्त जीवन जी रहे हैं। इसलिए आरक्षण में क्रीमीलेयर की धारा लागू करने से समुदाय के ऐसे लोग पिछड़ जाएंगे। Sri Ganganagar News
Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिटटू ने भरा नामांकन