TB Patients: जींद जिले में वर्तमान में 1997 टीबी के मरीज

Jind News
Jind News: डिप्टी स्पीकर गोद लिए टीबी मरीज को कीट देते हुए

टीबी मुक्त भारत: डिप्टी स्पीकर ने चार टीबी मरीजो को लिया गोद

  • टीबी मरीजों को दिया जाता है एक हजार रुपए महीना खुराक भत्ता
  • डिप्टी स्पीकर ने सौ दिन निक्षय शिविर अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर की शुरूआत

जींद (सच कहूं न्यूज)। TB Patients: विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में निक्षय अभियान की शुरूआत हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ कृष्णलाल मिढा ने जींद के नागरिक अस्पताल से स्वास्थ्य वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने चार टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की और अन्य सकारात्मक सोच वाले नागरिकों से भी आहवान किया कि वे टीबी के अन्य मरीजों को गोद लेकर टीबी मुक्त भारत अभियान में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने टीबी के मरीेजों को किट भी मुहैया करवाई। इस मौके पर एसएमओ डाॅ राजेश भोला, डाॅ विजेन्द्र ढांडा, डाॅ संदीप लोहान तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Jind News

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नडडा द्वारा टीबी के खात्मे के लिए हरियाणा से शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने टीबी उन्मूलन के लिए नई सोच और अप्रोच अपनाई है। इस सौ दिवसीय अभियान का लक्ष्य टीबी के मरीजों का पता लगाकर उनका उपचार करना है।

टीबी मरीजों को एक हजार रुपए महीना खुराक भत्ता | Jind News

उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिन मील का पत्थर साबित होंग। सरकार द्वारा आज टीबी मुक्त अभियान की जो शुरुआत की हैं। उसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला के स्लम क्षेत्र, भटठे, कन्सट्रक्शन, वृद्धाश्रम, होस्टल, अनाथालय, झुगी बस्ती, टपरिवास काॅलोनी समेत उन क्षेत्रों में जाएगी जहां टीबी का प्रकोप ज्यादा होने की सम्भावना है।

इसके लिए सम्भावित मरीजों का टेस्ट, ट्रीटमेंट से लेकर अन्य जरूरी चीजों को इस अभियान में शामिल किया गया है। चिन्हित किए गए मरीजों को दवाइयां व किट मुहैया करवाई जाएगी तथा जब तक मरीज के अंदर से टीबी के लक्ष्ण समाप्त नही हो जाते तब तक एक हजार रूपए महिना मरीज के खुराक भत्ता के रूप में सरकार द्वारा दिए जाएगें।

जींद जिले में 1997 टीबी के मरीज | Jind News

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ पालेराम कटारिया ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ हैै। टीबी के मरीजों के लिए 6 टीयू, 19 बलगम जांच केन्द्र, 8 सीएचसी, 27 पीएचसी तथा 186 सब सेंटर स्थापित किये गए है। जहां पर सम्भावित टीबी के मरीज अपनी जांच करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में 1997 मरीज टीबी की दवाइयां ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन टीबी मरीजांे के परिवार के सदस्यों को भी सप्ताह में एक खुराक टीबी से सम्बधित दवाई की दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने रैन बसेरे का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here