Nasa News: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस दिन लौटेंगी धरती पर! नासा ने दी बड़ी अपडेट!

Nasa News

नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुचविलमोर के अंतरिक्ष से वापिस लौटने को लेकर नासा बड़ी अपडेट साझा करते हुए बताया कि 6 जून से उक्त दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और जल्द ही उनके धरती पर वापस लौटने की वे उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसी के साथ नासा ने यह भी कहा कि उन्हें अगले कुछ दिनों अनिश्चितता में भी बिताने पड़ सकते हैं। Nasa News

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि नासा शनिवार को सुनीता विलियम्स को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान या स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर धरती पर वापस लाने के बारे में अंतिम निर्णय ले सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, ”अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्टारलाइनर को धरती पर वापस लाने के बारे में नासा द्वारा अंतिम निर्णय एजेंसी-स्तरीय समीक्षा के समापन पर 24 अगस्त (शनिवार) से पहले लेने की उम्मीद नहीं है।”

विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 में वापस आएंगे

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 8 दिनों के प्रवास के रूप में शुरू हुई सुनीता विलियम्स और विलमोर के लिए यह यात्रा अंतरिक्ष में दो महीने से अधिक समय तक चली। इससे यह जोड़ी बहुत लंबे समय तक स्टारलाइनर पर सवार होने वाली पहली जोड़ी और वे पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं। जैसे ही स्टारलाइनर ऑर्बिटिंग लैब के पास पहुंचा, अंतरिक्ष यान को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जैसे कि कई थ्रस्टर्स की विफलता और प्रणोदन प्रणाली में हीलियम लीक होना आदि। जबकि इंजीनियर 5 में से 4 खराब थ्रस्टर्स को वापस ऑनलाइन करने में सक्षम थे (स्टारलाइनर पर 28 थ्रस्टर्स हैं), फिर भी यह पृथ्वी पर ‘सफल डी-ऑर्बिट’ के बारे में चिंता पैदा करता है। हालांकि बोइंग ने स्टारलाइनर की सुरक्षा की घोषणा की, लेकिन वहीं नासा के अधिकारियों ने असहमति जताई है।

यदि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी स्टारलाइनर को शनिवार को यात्रा के लिए अनुपयुक्त मानती है, तो इसे ऑर्बिटिंग लैब से बिना चालक दल के ही उतार दिया जाएगा। विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल पर सवार होकर वापस आएंगे, क्योंकि नासा ने आईएसएस के लिए स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के लॉन्च को 24 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। कई सालों तक कई असफलताओं के बाद, बोइंग ने 5 जून को अपनी पहली उड़ान शुरू की थी। Nasa News

‘Maharashtra Bandh’: कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक? जानें पूरी डिटेल!