Nasa’s SpaceX Crew-10 Mission Update: न्यूयॉर्क। नासा ने देश को खुशखबरी देते हुए बताया कि और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंच चुका है। फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा भेजे गए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए क्रू-10 के अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे। सफल डॉकिंग के बाद, जब हैच खुला, तो अंतरिक्ष यात्रियों की मुलाकात भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मर से हुई। Nasa News
वायरल हुई शानदार तस्वीरें | Nasa News
हैच खुलते ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर ने आए हुए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस खास मुलाकात की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन रविवार 16 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सफलतापूर्वक पहुंचा। इसी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की वापसी की उम्मीद जगी, जोकि पिछले कई महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं।
अगस्त में क्रू-9 के आगमन के बाद उन्हें वापस भेजने की योजनाएं भी आपातकालीन एस्केप पॉड की खामी के कारण रद्द कर दी गई थीं। अब क्रू-10 के सफलतापूर्वक डॉक किए जाने के बाद विलियम्स और विल्मर को धरती पर लौटने का मौका मिलेगा। क्रू-10 का मिशन शुरू में बुधवार शाम के लिए तय था, लेकिन रॉकेट पर ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म में समस्या आने के कारण मिशन को टाल दिया गया था। देरी के बावजूद मिशन अब वापस पटरी पर आ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों की लंबे समय से अपेक्षित वापसी जल्द होने वाली है। Nasa News
Sunita Williams: नासा की बड़ी सफलता! सुनीता विलियम्स को लेकर जाहिर की ये बड़ी खुशी!