Briber Arrested: असिस्टेंट साईट इंजिनियर 40 हजार रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

Bribe arrested

Briber Arrested: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की जालोर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये मुल्तानाराम सहायक स्थल अभियंता (असिस्टेंट साईट इंजिनियर) रीको, जिला बालोतरा को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। Bribe arrested

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज में आरोपी मुकेश कुमार पटवा मुल्तानाराम सहायक स्थल अभियंता (असिस्टेंट साईट इंजिनियर) रीको, जिला बालोतरा द्वारा 1 लाख 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक अरविन्द व अन्य के बालोतरा में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मुल्तानाराम को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी असिस्टेंट साईट इंजिनियर द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से 75 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। Bribe arrested

School Holiday: छुट्टी का ऐलान! बच्चों की हो गई मौज, 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here