- उचाना में रिश्वत लेता एसडीएम कार्यालय का सहायक रीडर काबू
- आर्म्स लाइसेंस रिन्यू करवाने की ऐवज में मांगे थे 5 हजार रूपये
जींद (सच कहूँ न्यूज)। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने आर्म्स लाइसेंस रिन्यू करवाने की ऐवज में जींद के उचाना एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो सहायक रीडर से पूछताछ कर रही है। गांव अलीपुरा निवासी प्रवेश ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने आर्म्स लाइसेंस को रिन्यू करवाने की एप्लीकेशन एसडीएम कार्यालय में दी हुई है। लाइसेंस को रिन्यू करने की एवज में एसडीएम कार्यालय का सहायक रीडर संजीव पांच हजार रुपये की डिमांड कर रहा है।
यह भी पढ़ें:– लाईनों का झंझट खत्म, अब टोकन लेकर करवा सकते नागरिक अपना काम
जिसके चलते पिछले काफी समय से उसकी फाइल अटकी हुई है। शिकायत के आधार पर डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जबकि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर कृषि विभाग के निदेशक सुरेंद्र को नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर तथा पाउडर लगाकर नोट थमा दिए। संपर्क साधने पर संजीव ने शिकायतकर्ता को कार्यालय परिसर में बुला लिया। रिश्वत राशि थमाए जाने के साथ इशारा मिलने पर टीम ने सहायक रीडर संजीव को रंगे हाथों काबू कर लिया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने सहायक रीडर संजीव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
20 हजार की रिश्वत लेते नांगल चौधरी का तहसीलदार व रीडर काबू
महेंद्रगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रजिस्ट्री से पहले जमीन का मौका मुआयना करने की ऐवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार के रीडर रामभरोस को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में संलिप्तता के चलते तहसीलदार को भी काबू किया गया। जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी निवासी संजय सैनी को जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी, इस मामले में तहसीलदार ने उक्त जमीन को कमर्शियल बताते हुए मुआयना करने की बात कही। जिस पर संजय सैनी ने रीडर से संपर्क किया। रीडर रामभरोस ने संजय सैनी ने 20 हजार रिश्वत की मांग की। लेकिन रिश्वत देने से पहले संजय सैनी ने इसकी शिकायत विजिलेंस नारनौल को कर दी। विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए रीडर रामभरोस और तहसीलदार अजय कुमार को काबू कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।