सहायक पुलिस कमिश्नर की पत्नी तथा दो अन्य पुलिसकर्मी पाजिटिव

Corona

लुधियाना (एजेंसी)। पंजाब में लुधियाना के सहायक पुलिस कमिश्नर अनिल कोहली को कोरोना पाजिटिव आने के बाद अब उनकी पत्नी तथा एसएचओ थाना जोधेवाल अर्शप्रीत कौर तथा एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल में श्री कोहली का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था ,इसबीच उन्हें सांस लेने तथा गला जकड़न की शिकायत होने पर उनकी जांच करायी तो उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी । उनके स्टाफ तथा उनकी पत्नी को आइसोलेशन में भेज दिया था। (Corona in Punjab) इनकी जांच शुरू कर दी गई थी और अब मिली उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उनका इलाज शुरू कर दिया है ।

  • एसीपी का ड्राइवर कांस्टेबल अपने गांव फिरोजपुर चला गया है
  • उनकी पत्नी तथा एसएचओ को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया है।
  • अभी तक यह बात समझ में नहीं आयी कि श्री कोहली को यह संक्रमण कहां से लगा है ।
  • जिसकी चपेट में उनके स्टाफ के साथ उनकी पत्नी भी आ गयीं।
  • ज्ञातव्य है कि जिला उपायुक्त प्रदीप अग्रवाल ने बताया है ।
  • कि अब तक जिले में कोरोना संदिग्ध 895 सेंपल लिये गये है ।
  • जिनमें से 722 नेगेटिव निकले तथा तेरह मामले पाजिटिव पाये गये हैं।
  • 188 मामलों की रिपोर्ट आनी बाकी है ।

हाटस्पाट इलाकों के आसपास के इलाकों में स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक रेस्टोरेंट के फूड सप्लाई करने वाले कर्मचारी को कोरोना पाजिटिव आने की रिपोर्ट के बाद उन्होंने लुधियाना के सारे होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेंट पर पूरी पाबंदी लगा दी गई है ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।