पीएम श्री राजकीय मोहता बालिका विद्यालय का सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण

Sadulpur News

PM Shri Government Mohta Girls School inspected: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। पीएम श्री राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ का निदेशालय बीकानेर से सुभाष माचरा एवं समसा कार्यालय चूरू से कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र माली ने आकस्मिक निरीक्षण किया। गुरूवार शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला बलौदा के साथ व्यावसायिक शिक्षा, छात्राओं के अधिगम स्तर, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम, पुस्तकालय, पर्यावरण संरक्षण एवं विद्यालय स्वच्छता का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की शानदार शैक्षिक एवं सहशैक्षिक प्रगति पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने विद्यालय की शानदार व्यवस्था एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु प्रधानाचार्य डॉ. बलौदा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। Sadulpur News

Free Medicine Scheme: अब मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेंगी सभी दवाइयां!