चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अगस्त को

Assembly Elections Rajasthan

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Rajasthan) को स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न कराने 25 अगस्त को राज्य के संभागीय आयुक्तों, जिला कलेक्टरों और पुलिस महानिरीक्षकों को एक दिवसीय चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शासन सचिवालय में होने वाले इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त, महानिदेशक और निदेशक स्तर के अधिकारी यहां के अधिकारियों को चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि चुनाव के दौरान कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े और आने वाली परेशानियों का अविलंब निस्तारण हो सके इसके लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारी राज्य के अधिकारियों को एक दिन का चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण में उपचुनाव आयुक्त संदीप सक्सैना और निदेशक निखिल कुमार जिला स्तरीय मैनेजमेंट प्लान, वल्नरबिलिटी मैंपिंग और आदर्श आचार संहिता से जुड़े विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चुनाव आयोग के सूचना तकनीक से जुड़े अधिकारी नये साफ्टवेयर और एप्लीकेशन के बारे में राज्य के अधिकारियों को जानकारी देंगे।इस दौरान पेड न्यूज ,फेक न्यूज और मीडिया से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें