विधानसभा आम चुनाव 2018 (Assembly Elections 2018)के तहत कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव 2018 (Assembly Elections 2018)के दौरान मतदाता जागरूकता के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। गत दिनों विद्यार्थियों की पोस्टर प्रतियोगिता हुई, जिसमें 200 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने भाग लिया। इसी प्रकार पदमपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सादुलशहर क्षेत्र के पन्नीवाला विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिये रैली निकाली जो गांव की गलियां से होकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए विद्यालय पहुंची। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी मतदाता जागरूकता पर चर्चा हुई। इसी प्रकार सूरतगढ़ क्षेत्र के हिंदौर व कानोर गांव में भी छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। श्रीगंगानगर क्षेत्र के हिन्दुमलकोट गांव में भी रैली का आयोजन किया गया। इसी प्रकार कोठा गांव में भी मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।