मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ को झटका, सेना ने रिजेक्ट की ‘असॉल्ट राइफल’

Rifles, Made in India, Reject, Army, Indian Army, Arms

बंदूक में बहुत ढेर सारी कमियां थीं

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन मोदी के इस सपने को एक बार फिर झटका लगा है। इंडियन आर्मी ने देश में बनी असॉल्ट राइफल एक्स-कैलिबर को रिजेक्ट कर दिया है, ऐसा लगातार दूसरे साल है जब सेना ने इसे रिजेक्ट किया है। इस राइफल का उपयोग एके-47 और इसांस की जगह होना था, लेकिन अब सेना इंसास की तरह के ही हथियार मिला सकती है।

पिछले हफ्ते फायरिंग टेस्ट में पूरी तरह से विफल होने के बाद सेना ने इशापुर की राइफल फैक्ट्री में में बने 7.62गुणे51 एमएम बंदूक को खारिज करने का निर्णय लिया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बंदूक में बहुत ढेर सारी कमियां थीं और सेना द्वारा इसके इस्तेमाल के लिए मैगजीन को पूरी तरह से नए रूप में तैयार किए जाने की आवश्यकता थी।

इससे पहले पिछले साल भी सेना ने एक अन्य स्वदेशी विकसित 5.56 एमएम एक्सकैलिबर राइफल को निर्धारित मानकों पर खरा ना उतर पाने पर खारिज कर दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।