चुनाव के पहले हत्या की आशंका, विधायकों ने वापस किए गनर

Bhind Madhya Pradesh

विधानसभा चुनाव | Bhind Madhya Pradesh

भिंड (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के भिंड जिले (Bhind Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के ऐन पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुए गनमैन के ‘रेंडमाइजेशन’ के बाद जिले के विधायकों ने अपनी सुरक्षा के प्रति संदेह जताते हुए अपने गनमैन वापस कर दिए हैं। विधायकों का आरोप है कि प्रशासन के इस कदम से धुर विरोधी नेताओं के पास एक-दूसरे के गनमैन पहुंच गए हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं बची है।

भिंड के मौजूदा विधायक समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि उन्हें उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह का गनमैन दे दिया गया था। उनकी हत्या की आशंका थी, इसलिए उन्होंने गनमैन वापस कर दिया है।

लहार विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवारों के गार्ड हटाकर राजनीतिक विरोधी राजनेताओं के सुरक्षा गार्ड पदस्थ किए हैं। गार्ड असामाजिक तत्वों को नहीं पहचानते। उन्होंने कहा कि 2013 के चुनाव में उनके मकान पर गोलीबारी कर हमला किया गया। उन्होंने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन पर डालते हुए कहा कि गनर बदलने का आदेश गलत है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।