असम हत्याकांड: राजनाथ ने की सोनोवाल से बात

Assam Massacre

राजनाथ सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा | Assam Massacre

नई दिल्ली (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के तिनसुखिया जिले में पांच लोगों की हत्या की घटना (Assam Massacre)पर दुख व्यक्त किया है और राज्य के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरूवार को इन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उस समय ये लोग एक जगह पर बैठकर लुडो खेल रहे थे। सिंह ने टवीट् कर कहा कि वह उपरी असम क्षेत्र में हुई इस घटना से दुखी हैं।

हिंसा के इस नासमझ कृत्य की वह घोर निंदा करते हैं। असम के मुख्यमंत्री सवार्नंद सोनोवाल से इस घटना के बारे में बात की और उनसे इस घृणित हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सिंह ने जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल परिहार और उनके भाई की निर्मम हत्या की भी निंदा की है।

गृह मंत्री ने ट्विट कर कहा कि उनकी संवेदना पीडित परिवार के साथ है। ‘मैंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार से घटना की जानकारी ली है। पुलिस इस घटना के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।