End VIP Culture: बिजली बिल भुगतान पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: ‘1 जुलाई से लागू होगा यह नया नियम!

Assam News
नए नियम से बिजली बोर्ड को अपने घाटे को कम करने में मदद मिलेगी

Assam CM End VIP Culture: असम (एजेंसी)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को राज्य में वीआईपी संस्कृति को खत्म हेतु मंत्रियों और लोक सेवकों को मुफ्त बिजली सुविधा खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि खुद उन्हें और साथ ही सभी लोक सेवकों और मंत्रियों को अपने बिजली के बिलों का भुगतान खुद ही करना होगा। Assam News

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी इस घोषणा को पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 जुलाई को अपने बिजली बिलों का भुगतान करने वाले पहले व्यक्ति बनकर बाकी मंत्रियों और लोक सेवकों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की इच्छा जताई। ‘‘हम करदाताओं के पैसे से सरकारी अधिकारियों के बिजली बिलों का भुगतान करने के #VIPCulture नियम को खत्म कर रहे हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, मैं और मुख्य सचिव एक उदाहरण स्थापित करेंगे और 1 जुलाई से अपने बिजली बिलों का भुगतान खुद ही करना शुरू करेंगे।’’

नए नियम से बिजली बोर्ड को अपने घाटे को कम करने में मदद मिलेगी

एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में असम के सीएम ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल भुगतान में सरकारी कर्मचारियों के लिए वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने वाले नए नियम से बिजली बोर्ड को अपने घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। इसलिए, सभी सरकारी कर्मचारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और मंत्री 1 जुलाई से अपने बिलों का भुगतान स्वयं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार यह बता रही है कि उन्होंने सीएम सचिवालय, गृह और वित्त विभागों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों में रात 8 बजे स्वचालित रूप से बिजली काटने का कार्यक्रम शुरू किया है’’।

सीएम की घोषणा के अनुसार यह पहल पूरे राज्य में 8,000 सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में पहले ही लागू की जा चुकी है। असम के सीएम ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य धीरे-धीरे सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को सौर ऊर्जा में बदलना है और हम राज्य भर में अपने मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से इस काम की शुरूआत करने की संभावना तलाश रहे हैं।’’ Assam News

Monsoon Update : लू का आखिरी रेड अलर्ट! प्री-मानसून जल्द!