अधिवक्ता मारपीट मामला: वकीलों की मांग पर एएसपी करेंगी जांच

ASP, Advocate, Beating Case, Investigation, Rajasthan

जांच बदलवाने के लिए एसपी से मिले वकील

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अधिवक्ता अरविंद मुखर्जी पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में दर्ज मामले में निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को वकील पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल से मिले। उन्होंने प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक से लेकर अन्य उच्चाधिकारी से करवाने की मांग की। बार संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न परमार व पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सारस्वत के नेतृत्व में एसपी से मिले वकीलों ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता अरविंद मुखर्जी पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में महिला थाने में दर्ज मामले की जांच कर रहे पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र जाखड़ से उन्हें निष्पक्ष जांच की उम्मीद नजर नहीं आ रही।

उन्होंने बताया कि गत दिवस जब वकील प्रकरण में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएसपी से मिले तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जांच अधिकारी के इस जवाब से आक्रोशित वकीलों ने प्रकरण की जांच अन्य उच्चाधिकारी से करवाने की मांग की। इस पर एसपी ने कहा कि हो सकता है उनका अधिकारी मामले की सही जांच नहीं कर रहा। उन्होंने वकीलों की मांग अनुसार मामले की जांच डीएसपी से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई को सौंपने के आदेश जारी किए। इस पर वकील सहमत हो गए।

इस मौके पर प्रताप सिंह शेखावत, हनीश ग्रोवर, मनेष तंवर, सुनील परिहार, आत्माराम भादू, रामकुमार खटोड, जाकिर हुसैन, पवन श्रीवास्तव, रूपसिंह, जोधा सिंह, इन्साफ अली, महेन्द्र जोहल, अनुज डोडा, मनजिन्द्र सिंह लेघा, विकास बड़गुजर, रामनारायण, चन्द्र स्वामी, कुलदीप औलख आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।