टेरर फंडिंग केस में ED की कार्रवाई
नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। टेरर फंडिंग से जुड़े होने के शक में गिरफ्तार असलम को ED को अब पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है। ईडी टेरर फाइनेंसिंग से जुड़े 10 साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग केस में इसी साल 25 जुलाई को शब्बीर शाह को भी अरेस्ट कर चुकी है। इस केस की जांच कर रही एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने 24 जुलाई को कश्मीर के 7 अलगाववादी नेताओं को भी अरेस्ट किया था। इनमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी का दामाद भी शामिल है।
आतंकी संगठनों और खुफिया एजेंसी ISI से होती है फंडिंग
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2005 में भी असलम वानी को गिरफ्तार किया था और वह इन दिनों जमानत पर था। पुलिस ने तब असलम के पास से शब्बीर शाह के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिये करीब 60 लाख रुपये भी बरामद किए थे। असलम ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह शब्बीर शाह और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था।
अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्हें कश्मीर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को जलाने जैसे विध्वंसक गतिविधियों के लिए लश्कर चीफ हाफिज सईद से पैसा मिलता है। घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेस पर पत्थर बरसाने के लिए हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और पाक खुफिया एजेंसी ISI दोनों से फंडिंग होती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।