एशियन ग्रुप आफ कॉलेज में इंटर -इंस्टीच्यूशनल विज्ञान फेयर करवाया

Asian Group of College Patiala

मेले में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | Asian Group of College Patiala

पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। विज्ञान के सामाजिक महत्व को मुख्य रखते हुआ एशियन ग्रुप आफ कॉलेज, पटियाला(Asian Group of College Patiala) की ओर से विज्ञान मेला मनाया गया। इस मेले में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में वर्किंग व नॉन -वर्किंग माडल, पोस्टर पेशकारी में अपने वैज्ञानिक जौहर पेश किये।

इस मौके डॉ. जतिन्दर सिंह औलख व डॉ. राजिन्दर कौर ने विशेष तौर पर बतौर जज शिरकत की व विद्यार्थियों और अध्यापकों के इस प्रयास की प्रशंसा भी की। इस मेले में 100 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया व विषयों पर चित्र पेशकारी और वर्किंग व नान -वर्किंग माडल पेश किये। इसके अलावा उम्मीदवारों ने अपनी रुचि जाहिर करते विजिटर के कई मुश्किल सवालों का जवाब अपने वर्किंग व नॉन -वर्किंग मॉडलों द्वारा दिए।

वर्किंग मॉडल कैटागरी में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल उलाना ने पहला स्थान, डीएवी स्कूल पटियाला ने दूसरा व सरकारी सीनी. सैकं. स्कूल चनारथल कला ने तीसरा स्थान हासिल किया। नॉन -वर्किंग मॉडल कैटागरी अधीन पहला स्थान अकाल अकैडमी, रीठ खेड़ी ने, दूसरा स्थान मॉर्डन सीनी. सैकं. स्कूल, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने और तीसरा स्थान एसडीएमई सीनी. सैकं. स्कूल, पटियाला ने हासिल किया।

इसके साथ ही चित्र पेशकारी कैटागिरी में स्कॉलर फील्ड पब्लिक स्कूल, पटियाला ने पहला, डीएवी पब्लिक स्कूल, पटियाला ने दूसरा व सरकारी सीनी. सैकं. स्कूल (लड़के) नाभा व सरकारी सीनी. सैकं. स्कूल लंग ने तीसरा स्थान हासिल किया।

चेयरमैन तरसेम सैनी ने किया उद्घाटन

संस्था के चेयरमैन तरसेम सैनी ने इस विज्ञान फेयर का उद्घाटन किया। संस्था के चेयरमैन तरसेम सैनी ने ऐसे मेलों की महत्तता बताते हुए कहा कि समाज में विज्ञान के योगदान प्रति लोगों को जागरूक करने व विद्यार्थियों को वैज्ञानिक प्रवृत्ति अपनाने के लिए प्रेरित करने में ऐसे मेलों का विशेष योगदान है।

उन्होंने कहा कि एशियन ग्रुप आफ कॉलेज, पटियाला हमेशा ही विज्ञान प्रति समाज को जागरूक करवाने के लिए ऐसे प्रयास इंसपायर कैंप, जैविक कृषि के साथ सम्बन्धित नेशनल सैमीनार व रैलियों द्वारा करता रहता है। मेले के अंत में भाग लेने वाले व विजेता स्कूलों के विद्यार्थियों को ईनाम व सर्टीफिकेट बांटे गए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।