
सादुलशहर (सेठी, सच कहूँ न्यूज)। 18वें एशियाई गेम्स, जकार्ता इंडोनेशिया में निशा शर्मा (Nisha Sharma)द्वारा बास्केटबॉल गेम में भाग लेने पर जेबीटीटी कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निशा शर्मा को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश चंद्र जांगिड़ रहे। वशिष्ठ अतिथि मुस्कान सोसाइटी अध्यक्ष नवीन बिश्नोई थे। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ उषा गोदारा ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर, जगदीश जांगिड़, नवीन बिश्नोई, प्राचार्य डॉ. उषा गोदारा, विजय बिश्नोई और कोच विकास अग्रवाल ने सम्बोधित किया और निशा शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की, वही निशा शर्मा (Nisha Sharma)ने भी अतिथियों, कॉलेज स्टाफ और सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में इंस्टीट्यूट की ओर से बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इनके इलावा अतिथियों का भी सम्मान किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।