अंतरिक्ष परी की पुण्यतिथि पर मिलेगा एशियन एक्सीलेंस अवार्ड

Asian, Excellence, Award

राष्ट्र स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में महान शख्सियत होंगी सम्मानित

करनाल, सच कहूँ/विजय शर्मा। करनाल की बेटी अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर करनाल में राष्ट्र स्तरीय श्रद्धांजलि एंव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन एंव एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन एंव एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर एंटी करप्शन फाउंडेशन आॅफ इंडिया द्वारा एक फरवरी को डिवेंचर होटल में श्रद्धांजलि एंव सम्मान समारोह का राष्टÑ स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों की महान शख्सियतों को कल्पना चावला को समर्पित एशियन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल्पना चावला को समर्पित एशियन एक्सीलेन्स अवार्ड की पहली लिस्ट में डॉ अशोक तिवारी, दुर्गा झरिया, उदित ममोदीया, गुरप्रीत कौर, पार्थ, अभिषेक शानू, डॉ गौरव सचार, पुष्पा शर्मा जांगिड, कनिका भगेरिया, अजय सिंह राणा, बेअंत सिंह, प्रीति भांबरी, नेहा शर्मा, आभा पालीवाल, शिखा गर्ग, दिनेश कुमार, डॉ मीनाक्षी, मोहमद सलीम, साहिल कुरेशी, डॉ ममता, मुकेश गुलाटी व सईद आबिद हुसैन के नाम शामिल किए गए हैं।

फिल्म अभिनेता अवतार गिल होंगे मुख्यातिथि

नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि फिल्म अभिनेता अवतार गिल एंव विकास कौशिक मुख्य अतिथि, आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेस के निदेश्क अभिषेक बच्चन, विख्यात साहित्यकार डॉ. मीनाक्षी अति विशिष्ट अतिथि व पूर्व मिस इंडिया डीनज आहूजा एंव एंकर अश्मिता सिंह राजपूत मंच संचालन करेंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।