मुंबई में कोविड-19 से एएसआई की मौत

Coronavirus

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई सूर्यकांत जाधव के रूप में की गयी है। वह मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एएसआई के पद पर तैनात थे। जाधव को बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें पीलिया हो गया। तबीयत अधिक खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Coronavirus

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि अब तक इस महामारी के कारण राज्य में 47 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 118 पुलिसकर्मियों तथा 883 अन्य सुरक्षाकर्मियों का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,35,796 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 6283 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।