शिकायत का निपटारा करने और राजीनामा करवाने के एवज में मांगे थे एक लाख रुपए
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के सिटी थाना-1 अबोहर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) कृष्ण लाल (Krishna Lal) और सिपाही राज कुमार को 15,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन मुलाजिमों को भीम सेन निवासी गाँव बाजीदपुर कट्यिंवाली, जिला फाजिल्का की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। Chandigarh News
विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता भीम सैन ने विजीलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त एएसआई ने 17 मार्च, 2023 को उसके मोबाइल फोन पर काल की थी कि एक महिला ने उस (भीम सेन) के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। अगले दिन शिकायतकर्ता अपने गाँव बाजीदपुर कट्यिंवाली के निवासी सिपाही राज कुमार को साथ लेकर सिटी थाना-1 अबोहर में गया। Chandigarh News
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई ने उसके खिलाफ आई छेड़छाड़ की शिकायत का निपटारा करने और राजीनामा करवाने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत माँगी थी। बार-बार विनती करने पर एएसआई 50,000 रुपए लेने के लिए राजी हो गया और उसी दिन उस (भीम सेन) से 20,000 रुपए ले लिए। इसके उपरांत उक्त पुलिस मुलाजिमों ने उसको रिश्वत की बकाया रकम देने के लिए मजबूर करना शुरु कर दिया और शिकायतकर्ता ने 26 मार्च, 2023 को कांस्टेबल राज कुमार के मोबाइल नंबर पर गुगल पे द्वारा 15,000 रुपए और अदा किए। जब शिकायतकर्ता ने राजीनामे की कापी माँगी तो उक्त पुलिस मुलाजिमों ने रिश्वत के बकाया 15,000 रुपए माँग लिए। Abohar News
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त एएसआई और सिपाही को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया। इस सम्बन्धी थाना विजीलेंस ब्यूरो, फिरोजपुर रेंज में उक्त ए एस आई और कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– उफ…अंबाला में छतों को छू रही बरसाती आफत, न जानें कब मिलेगी राहत!