Bribe: 3,000 रू. की रिश्वत लेता एएसआई गिरफ्तार

Bathinda News
Bhagta Bhai ka News: रिश्वत मामले में काबू किया गया एएसआई विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ।

भगता भाईका (सच कहूँ/सिकन्दर जंडू)। Bhagta Bhai ka News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम दौरान बठिंडा के थाना दयालपुरा कैंप भगता भाईका में तैनात सहायक सब-इंस्पैक्टर (एएसआई) तारा सिंह को 3,000 रुपए की रिशवत लेते गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने बताया कि शिकायतकर्त्ता मनप्रीत सिंह, निवासी गांव अकलिया जलाल, तहसील रामपुरा फूल, बठिंडा द्वारा दिए बयान व मुहैया करवाए गए सबूतों के आधार पर इस सब इंस्पैक्टर को काबू किया गया है। Bathinda News

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को बताया कि उसके टैक्टर के ड्राईवर का एक बाईक सवार के साथ सड़क हादसा हो गया था, जिस संबंधी शिकायत उक्त थाने में दर्ज हुई थी, जिसे बाद में पंचायती फैसले से मामला सुलझा लिया गया, लेकिन उसके ट्रैक्टर को थाने में कब्जे में रखा गया था। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया कि जब वह अपना ट्रैक्टर छुड़वाने के लिए थाने पहुंचा तो उक्त एऐसआई तारा सिंह ने रिश्वत के तौर पर 10,000 रुपये मांगे, लेकिन जोर डालने पर सौदा 8,000 रुपये में तय हो गया। Bathinda News

यह सारी बात शिकायतकर्त्ता ने अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर ली व सबूत के तौर पर विजीलैंस को सौंप दी। वक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा रेंज की टीम ने जाल बिछाकर एएसआई को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्त्ता से 3,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी आरोपी एएसआई के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Bribe: सेना के सूबेदार से 1.30 लाख की रिश्वत लेते दो ऑडिट गिरफ्तार