नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कोरोना से निबटने के लिए अपने सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपए देने की घोषणा की और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं रिम्स डायरेक्टर से भी बात की। चौबे ने भागलपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास डीएम से की बात कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। चौबे ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर बिहार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं रिम्स के डायरेक्टर से फोन पर चर्चा की। श्री चौबे ने राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर के अनुरोध पर और अधिक संख्या टेस्टिंग किट और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने मांग पर कहा कि कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है और उपकरण यथाशीघ्र उपलब्ध कराए जाएगे।
उन्होंने भागलपुर डीएम के अनुरोध पर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग सेंटर की व्यवस्था करने के लिए आईसीएमआर डीजी को निर्देश दिया। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव एवं इलाज के लिए समुचित चिकित्सा उपकरण एवं सुविधाएं मुहैया जैसे दास्ताने, सैनीटाइजर, आईसीयू वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थमोर्मीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग किट आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन वार्ड आदि कराने के लिए अपने सांसद निधि कोष से बक्सर जिला को एक करोड़ एवं 25-25 लाख रुपए रामगढ़(कैमूर) और दिनारा(रोहतास) विधान सभा को देने की अनुशंसा की है। उन्होंने तत्काल इसे निर्गत का आदेश संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।