अगवा युवक के लिए फरिश्ता बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु

Mohali News
Mohali News : अगवा युवक के लिए फरिश्ता बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु

पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर कर रहे मानवता भलाई के कार्य

  • अपहरणकर्त्ताओं की कैद से छुड़वाकर परिजनों से मिलवाया
  • गलती से ट्रेन द्वारा यूपी से राजपुरा पहुंचे युवक को भैंस चराने वाले कुछ लोग ले गए थे अपने साथ

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। Mohali News: कुछ लोगों द्वारा अगवा किए गए युवक के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु फरिश्ता बन पहुंचे। जिला मोहाली के ब्लॉक हंडेसरा के डेरा श्रद्धालुओं ने यूपी के अश्वनी को अपहरणकर्त्ताओं की कैद से छुड़वाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी देते गांव जास्ताना के 15 मैंबर सुखविन्द्र इन्सां ने बताया कि गांव जस्ताना में उनकी हलवाई की दुकान है। 10 मई को कुछ लोग भैंसों को चरा रहे थे। उनके साथ काम कर रहा एक युवक उनकी दुकान पर समोसा लेने आया। इस दौरान उक्त युवक ने पूछा कि यह कौनसा एरिया है? मुझे मेरे घर नहीं जाने दिया जा रहा, मैं बहुत ही परेशान हूं। जब वह ये बात बता रहा था तभी उसके पीछे भैंस चराने वाले उक्त लोग भी वहां पर पहुंच गए और वह युवक उनको देखकर चुप हो गया। वह सभी वहां से खाने-पीने का सामान लेने लगे। Mohali News

सुखविन्द्र सिंह इन्सां ने बताया कि मुझे इस बात संदेह हुआ और मैंने फोन कर 15 मैंबर संजीव इन्सां, बिक्रम इन्सां, राजीव इन्सां सहित अन्य जिम्मेवार सेवादारों को वहां बुलाया। जब वह भैंसे चराने वाले व्यक्ति वहां से जाने लगे तो डेरा श्रद्धालुओं ने उनसे पूछा कि इस लड़के का क्या नाम है? क्या यह आपके साथ आया है? इस बात पर उन्होंने काफी बहस की, लेकिन जब डेरा श्रद्धालुओं ने पुलिस तक शिकायत करने की बात कही, तो भैंस चराने वाले व्यक्ति उक्त युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए।

सेवादारों ने नहलाया, कपड़े बदले व उपचार करवाया | Mohali News

इस दौरान सेवादारों ने ब्लॉक हंडेसरा के 85 मैंबर जतिन्द्र इन्सां से संपर्क किया और उसे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, जस्ताना ले गए। उन्होंने उक्त युवक से उसके परिवार के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन वह परेशान होने के चलते कुछ भी नहीं बता पाया। सेवादारों ने उसकी संभाल की, उसे नहलाया व उसके कपड़े बदले और उसका इलाज करवाया। सेवादारों ने सुमिरन कर उसे लंगर खिलाया व धीरे धीरे उसके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। इसके बाद उसने अपना नाम व पता बताया।

नशे की हालत में राजपुरा की ट्रेन में बैठ गया था

उसने बताया कि उसका नाम अश्वनी है और वह गांव खड़वा, जिला एटा, (यूपी) का रहने वाला है। वह 9 मार्च को नशे में था और वह गलती से राजपुरा की ट्रैन में बैठ गया। राजपुरा आकर उसे पता नहीं चला कि वह कहां आ गया। उसने बताया कि वह कई दिन काम की तलाश में भटकता रहा, परंतु उसे कहीं कोई काम नहीं मिला। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देखा और धक्के से अपने साथ ले गए। उसने बताया कि उक्त लोगों ने उस पर काफी अत्याचार किया। इस पूरे मामले संबंधी डेरा श्रद्धालुओं ने लालड़ू पुलिस थाने में उक्त युवक संबंधी जानकारी दी। Mohali News

लालड़ू पुलिस थाना इंचार्ज ने भी डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा बहुत ही अच्छी शिक्षाएं दी जा रही हैं, जिस पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– अचानक चीन पहुंचे पुतिन, राष्ट्रपति शी से की मुलाकात, अमेरिका हुआ चौकन्ना