अशोक तंवर ने छोड़ी कांग्रेस, दिया इस्तीफा

Ashok Tanwar

प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा | Resignation

  •  टिकट बटवारे से नाराज थे अशोक तंवर
  • शुक्रवार को ही कांग्रेस ने अशोक तंवर को स्टार प्रचारक बनाया था

चंडीगढ़ (सच कहूँ डेस्क)। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को पार्टी से (Resignation) इस्तीफा दे दिया है। तंवर ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होेंने लिखा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंबे विचार विमर्श के बाद मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण सभी कांग्रेस जनों और जनता को मालूम है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट बटवारे से काफी नाराज थे। अशोक तंवर अपने समर्थकों के लिए 15 टिकट मांग रहे थे लेकिन जब टिकटों की घोषणा हुई तो तंवर के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई। गौरतलब है कि उन्होंने पिछले दिनों राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि कि इससे पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि मैं जितने भी पदों हूं, मुझे सभी पदों से मुक्त कर दिया जाए और मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करूंगा। अशोक तंवर ने कहा कि दुख की बात ए है कि पार्टी के अंदर ही ऐसी ताकते हैं जिन्होंने पार्टी का विरोध किया और जमीन पर काम करने वालों को रोका गया। ब्लॉक अध्यक्ष या फिर जिला अध्यक्ष तक मुझे नहीं बनाने दिया गया। मेरे साथी गुटबाजी की भेंट चढ़ गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।