(Ghar Ghar Aushadhi Yojana)
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। घर घर औषधि योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को शुभारंभ किया। 72वें वन महोत्सव का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री गहलोत ने गिलोय का पौधारोपण कर किया। इस योजना के तहत प्रदेश के 1.26 करोड़ परिवारों को 5 वर्ष में 3 बार 8-8 औषधीय पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। 5 साल में 210 करोड़ के व्यय से 30 करोड़ के पौधों का वितरण किया जायेगा। इस योजना में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी व कालमेघ के पौधे वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्राी ने पोस्टर व प्रकाशित सामग्री का विमोचन भी किया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में उपलब्ध बहु उपयोगी वन औषधि का महत्व ए संरक्षण एवं उपयोग के संबंध में जनचेतना जागृत करना है। औषधीय पौधों को वन विभाग की पौध शालाओं में उगाया जाएगा और जनसाधारण को उपलब्ध कराया जाएगा। मानव स्वास्थ्य रक्षण और इम्युनिटी बढ़ाने तथा चिकित्सा में बहु उपयोगी औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। वन विभाग व जिला प्रशासन के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों, पंचायत राज संस्थाओं, विभिन्न राजकीय विभागों व संस्थानों और औद्योगिक घरानों का सहयोग लेकर जन अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने कहा कि हरित राजस्थान स्वस्थ्य राजस्थान के लिए औषधीय पौधों के महत्व को समझना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅक्सीजन का महत्व सबको समझ आ गया है तथा पौधे लगाने से पर्यावरण का संरक्षण होता है। उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना अभी गया नहीं है विश्व के कई हिस्से उससे प्रभावित हैं और लगातार केसेस बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल में दोबारा केस बढ़ने लगे हैं अत: मास्क, सोशल डिस्टेंस व हाथ धोने की पूर्णत: पालना करनी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी पुरानी इस स्थिति को पैदा कर सकती है। वन मंत्राी सुखराम विश्नोई ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस योजना की तारीफ की व कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश है जहाँ पर्यावरण के लिए इस योजना को चलाया जा रहा है। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में घर-घर औषधि योजना पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन तथा प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य रक्षण तथा औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से वन विभाग की ओर से औषधीय गुण वाले तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8 पौधों की किट उपलब्ध कराई गई व मुख्यमंत्राी गहलोत को भेंट भी की।
कार्यक्रम में सांसदगण, विधायकगण, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सभी जिला कलेक्टर एवं जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के सदस्य वीसी के माध्यम से जुड़े। आमजन के लिए फेसबुक, यू-टयूब सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
विधायक व जिला कलक्टर ने प्रचार रथ किया रवाना
घर घर औषधि वितरण योजना के तहत जिले में पौधा वितरण के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर विधायक राजकुमार गौड़ व जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने जिला कलेक्ट्रेट से रवाना किया। गौड़ ने कहा कि घर घर औषधि योजना राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही बहु उपयोगी योजना है तथा पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने सभी लोगों को औषधीय पौधे लेने व उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने सीएमएचओ गिरधारीलाल मेहरड़ा को केरल से आने वाली ट्रेन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन से भंवानी सिंह पंवार, नगर परिषद सभापति श्रीमति करुणा चांडक, सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा, नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।