BharatPe Fraud Case: भारतपे धोखाधड़ी मामले में अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार पर गिरी गाज!

BharatPe Fraud Case
BharatPe Fraud Case: भारतपे धोखाधड़ी मामले में अशनीर ग्रोवर के रिश्तेदार पर गिरी गाज!

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतपे धोखाधड़ी मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गुप्ता भारतपे में पूर्व प्रशासन और खरीद प्रमुख थे। BharatPe Fraud Case

एक मीडिया रिपोर्ट में गुप्ता को पांच दिन की पुलिस हिरासत के बाद साकेत कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भारतपे से धन की हेराफेरी के आरोप में दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट के अनुसार, धन की हेराफेरी का मामला फर्जी विक्रेताओं को किए गए 72 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा है।

उल्लेखनीय है कि अशनीर ग्रोवर और भारतपे के बीच कानूनी लड़ाई 2022 में शुरू हुई थी, जब ग्रोवर को धन और कंपनी के संसाधनों के कथित दुरुपयोग के लिए कंपनी से बाहर कर दिया गया था। रिपोर्ट में गुप्ता की गिरफ्तारी, चल रही लड़ाई में और इजाफा करती है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतपे में वित्तीय धोखाधड़ी की राशि 81 करोड़ रुपये है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए गुप्ता की 10 दिनों की हिरासत मांगी थी। पुलिस ने कंप्यूटर बरामद करने और मामले में एक अन्य आरोपी अमित बंसल के साथ संबंधों की जांच करने तथा धन के प्रवाह को जानने के लिए हिरासत मांगी है। BharatPe Fraud Case

Ration Card: राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी अपडेट! आज ही कर लें ये काम, कहीं फिर पछताना ना पड़े!