बरनावा। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां देश की जवानी को नशा रूपी राक्षस से बचाने के लिए निरंतर जुटे हुए है। समाज को नशे केप्रति जागरूक करने के लिए डेप्थ मुहिम चलाकर मेडिटेशन के माध्यम से नशे से दूर कर रहे है। वहीं रविवार को डेप्थ मुहिम को स्पोट करती सेफ कैंपेन (एसएएफई) मुहिम शुरू की। जिसके तहत डेप्थ मुहिम के माध्यम से नशा छोड़ने वाले नौजवानों को हल्दी डाइट दी जाएगी। इस मुहिम की शुरूआत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से रविवार को की। एक दिन में भजन को 60 लाख के करीब लोगों ने देख चुका है।
इस मुहिम के तहत नशा छोड़ने वाले युवाओं को 15 या एक महीने की पौष्टिक डाइट किट दी जाएगी। जिसमें आॅर्गेनिक प्रोटीन प्रोडक्ट, चने, ईश्व गोल व ओआरएस घोल के पैकेट दिए जाएंगे। इसके अलावा किट में ड्राईफ्रूट भी दिए जाएंगे, ताकि जो नौजवान नशा छोड़ते है वो पूरी तरह से तंदुरुस्त हो जाए। नशा से समाज को जागरूक करने के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को एक और हरियाणवी गीत आशीर्वाद मांओं का यू-ट्यूब पर लांच किया। इस गीत की खास बात यह है कि यह युवाओं में देश के प्रति जोश और जज्बा पैदा करता है।
गीत लांच होने के चंद मिनटों बाद ही जहां प्रत्येक वर्ग द्वारा पसंद किया जा रहा है। वहीं यू-ट्यूब पर खूब लाइक, कॉमेंट बटोर रहा हैं। आशीर्वाद मांओ का गीत के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने शहर व गांवों के सरपंच व मेयर सहित गणमान्य जनों से आह्वान किया है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें।क्योंकि आप अपने-अपने गांव व शहर के मौजिज लोग है तथा आप नशे पर लगाम लगा सकते है। चार मिनट और 35 सैंकिड के इस गीत में पूज्य गुरु जी ने बताया कि आज हर गांव, शहर व नुक्कड़ मौहल्ले में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई है और मौत के आगोश में जा रही है।
हरियाणवीं खिन्डका पहने पूज्य गुरु जी ने बताया कि किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है, लेकिन फिर भी नशा बढ़ता जा रहा है, इसलिए नशा बेचने वालों का पिछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो तथा हरियाणवी खिडंवा की लाज रख लो। इसके अलावा गीत में पूज्य गुरु जी ने आह्वान किया है कि जो दुकानदार नशा बेचता है,उसे रोके और अगर नहीं रूकते तो सख्ती दिखाते हुए उनपर जुर्माना लगाओ। इसके अलावा जो नशा करते है उन्हें राम का नाम दिलवा दो जिससे उनका नशा छूट जाएगा।
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने देश को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए जागो दुनिया दे लोको व मेरे देश की जवानी गीत लांच किया हुआ है। इन गीतों में भी पूज्य गुरु जी ने नशे के खिलाफ गांव-शहर स्तर पर एकजुट होने का संदेश दिया था। जिसे ग्राम पंचायतों द्वारा सराहा जा रहा है।