पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के गीत ने छोड़ी अमिट छाप
- ‘आशीर्वाद मांओं का’ गीत के व्यूज 16 मिलियन (डेढ़ करोड़) पार
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। समाज को नशे के दैत्य से मुक्त कराने के लिए महान समाज सुधारक, सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सार्थक प्रयास रंग ला रहे हैं। एक ओर जहां पूज्य गुरु जी के पावन वचनों से प्रभावित होकर लाखों लोग नशा छोड़ रहे हैं। वहीं पूज्य गुरु के नया हरियाणवीं गीत ‘आशीर्वाद मांओं का’ लोगों को दिलों पर अमिट छाप छोड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:– खुद पे यकीन, बेधड़क फैसले, आत्मविश्वास ऐसे आयेगा, पढ़े गुरु जी के शानदार वचन
इस गीत के प्रति आमजन का दिवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके व्यूज का आंकड़ा 16 मिलियन (डेढ़ करोड़) को पार गया और ये क्रम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूज्य गुरु जी द्वारा लिखा गया, स्वरबद्ध, संगीतबद्ध और बेहतरीन फिल्मांकन सहित सभी विधाओं से परिपूर्ण इस गीत की चहुंओर भरपूर प्रशंसा हो रही है। ‘सैंट एमएसजी’ यूट्यूब चैनल पर लांच गीत भरपूर लाइक्सऔर बेहतरीन कॉमेंट्स बटोर रहा है।
‘आशीर्वाद मांओं का’ गीत के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने गांवों के सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें। क्योंकि आप अपने-अपने गांव व शहर के मौज़िज लोग है तथा आप नशे पर लगाम लगा सकते हैं। चार मिनट और 35 सैकिंड के इस गीत में पूज्य गुरु जी ने बताया कि आज हर गाँव, शहर व नुक्कड़ मौहल्ले में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई है और मौत के आगोश में जा रही है। वीडियो सीन में हरियाणवी खिंडका पहने पूज्य गुरु जी ने बता रहे हैं कि किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है, लेकिन फिर भी नशा बढ़ता जा रहा है, इसलिए नशा बेचने वालों का पीछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो तथा हरियाणवी खिडंका की लाज रख लो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।