आशा वर्करों ने किया सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव

Workers, Protest, Memorandum, Civil Surgeon Office, Punjab

राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के नाम सौंपा ज्ञापन

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन की संगठन आशा वर्कर व फेसिलीटेटर यूनियर की ओर से अपनी मांगों को लेकर वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया। उन्होंने राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

जिलाध्यक्ष करमजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही जिस कारण कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। वर्कर बीते लंबे समय से मामूली वेतन पर कार्य कर रही हैं। प्रदर्शनकारी आशा वर्कर को उजरत कानून के अधीन लाने, 7715 रुपये प्रति माह वेतन देने, फैसिलीटेटर को आंगनबाड़ी सुपरवाइजर का स्केल देने, विभाग में रेगुलर करने, विलेज हेल्थ सेनीटेशन कमेटी के घेरे से बाहर निकालने, दो लाख रुपये का बीमा मुफ्त करने, आशा वर्कर की जाती अवैध मुअत्तली बंद करने इत्यादि की मांग कर रही थी। उन्होंने डायेक्टर नेशनल हेल्थ मिश्न के नाम सिविल सर्जन डॉ सुखपाल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।

इस मौके पर सुखजीवन बावा, हरपाल कौर, सुखविंदर कौर, सुखजिंदर कौर, जसविंदर झबेलवाली, पवन कुमार, गुरपाल कौर,गुरमीत कौर, हरपाल कौर, सरबजीत सिंह, वीरपाल कौर, गुरपाल कौर, सेवक सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमेल सिंह, बुधराम आदि भी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।