अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक पुरुष व महिला की एक आईडी तैयार की जानी है। जिसके तहत आधार कार्ड (Aadhaar Card) को स्वास्थ्य विभाग की एप पर मोबाइल पर लिंक किया जाएगा। जिसकी शुरुआत सोमवार से होगी। आशा वर्कर यह काम घर घर जाकर करेगी। आशा वर्करों को इसकी ट्रेनिंग देने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन शनिवार को किया गया जिसके बारे आशा वर्कर व जीएनएम व एएनएम को जानकारी दी गई।
पीपी यूनिट की प्रभारी लक्ष्मी रानी ने एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता की अगुवाई में इसके लिए 69 आशा वर्कर को तैनात किया गया है जबकि 12 एएनएम को सुपरवाइजर लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आशा वर्कर को अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर व मोबाइल पर नंबर पर आने वाला ओटीपी उपलब्ध करवाए ताकि सरकार की हिदायतों अनुसार यह कार्य समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य का नोडल अफसर डॉ. धर्मवीर को नियुक्त किया गया है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– एक रूपया एक ईंट की परंपरा हमारी पहचान है- डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी