आसियान भारत के एक्ट ईस्ट पॉलिसी को आगे बढ़ाएगा : मोदी

India's Act East Policy

विचारों और दृष्टिकोण में तालमेल का किया स्वागत

भारत में निवेश करने का यह सबसे अच्छा अवसर : मोदी ( India’s Act East Policy)

बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 10 सदस्यीय मजूबत (India’s Act East Policy) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) को भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य घटक बताते हुए कहा कि इसे (पॉलिसी को) आगे बढ़ाने में इसका (आसियान का) सहयोग जारी रहेगा। मोदी ने यहां 16 वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में, भारत प्रशांत पर भारत और आसियान के बीच विचारों और दृष्टिकोण में तालमेल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का भी भारत प्रशांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री ने उन्होंने अगले साल आसियान का नेतृत्व और मार्गदर्शन करने के लिए वियतनाम को चुने जाने पर उसे बधाई दी।

निवेशकों से भारत में निवेश करने की मोदी की अपील

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशको से आसान व्यवसाय के लिए भारत में निवेश करने की अपील करते हुए
  • रविवार को कहा कि भारत निवेश के लिए दुनिया की सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्था है।
  • मोदी ने रविवार को यहां आदित्य बिरला समूह के सर्वण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा

कि भारत में निवेश करने का यह सबसे अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा, ‘भारत निवेश के लिए दुनिया का सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्ता है और देश में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। भारत में काम करने से रोकने की प्रशासनिक प्रणाली खत्म हो चुकी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।