”सूचना मिलते ही दौड़ पड़ता है मदद के लिए कमल”

Kota News

डेंगू मरीज के लिए कमल ने की एस डी पी डोनेट | Kota News

कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती नागदी बाजार जैन मंदिर के पास बूंदी निवासी अंकित कसेरा को जैसे ही एस डी पी की डॉक्टर ने तत्काल व्यवस्था के लिए बोला तो परिजनों के सामने मुसीबत आ खड़ी हुई। कोई इंतजाम नहीं होने पर डेरा सच्चा सौदा की हेल्प लाइन पर कॉल किया गया। जैसे ही वहां से निर्देश मिले तो जिम्मेवारों ने सेवादारों से बात की जब तक अपनी निगमित सेवा के तहत कमल कुमार इंसा बिना समय गंवाए ब्लड बैंक जा पहुंचा और तत्काल बी पॉजिटिव एस डी पी डोनेट कर डेंगू रोगी अंकित के उपचार में मददगार बने। Kota News

सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र कोटा के सेवादार कमल कुमार इंसा नियमानुसार महीने में अनेक बार एस डी पी डोनेट कर रहे हैं। मजे की बात यह है कि उनकी इस सेवा में उनके परिजन पूरी तरह से मदद करते हैं। यहां तक कि ब्लड देते समय उनकी पत्नी और बच्चे भी साथ जाने लगे हैं।

कमल कुमार इंसा का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से ही यह सम्भव हो पा रहा है ओर इस सेवा के बदले उन्हें बहुत ही खुशी का एहसास होता है। ब्लड की व्यवस्था हो जाने से रोगी के परिजनों ने पूज्य गुरु जी की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सेवादारों द्वारा किए जा रहे इस मानवता भलाई के कार्यों से निश्चित ही अनेक अनजान लोगों की जान बच पा रही है। Kota News

MSG Bhandara Month: विदेशों में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों को दी रफ़्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here