पूज्य गुरु जी की शिक्षा अनुसार ‘ट्रयू ब्लड पंप’ बन रहे डेंगू पीड़ितों के लिए वरदान!

Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सहित शहर के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार वरदान साबित हो रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन सेवादारों को ‘ट्रयू ब्लड पंप’ (‘True Blood Pump’) की उपाधि दी है। पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर अमल करते हुए सेवादार सोनू इन्सां, नामदेव इन्सां सहित लखवीर इन्सां, संदीप इन्सां व सतवीर इन्सां ने एसडीपी(सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेट कर मानवता की सेवा का फर्ज निभाया। सेवादारों की इस सेवाभावना की अस्पताल में उपचाराधीन मरीज व उनके परिजन मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। Sirsa News

कल्याणनगर के हरपाल सिंह इन्सां ने एसडीपी डोनेट की | Sirsa News

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए सरसा के ब्लाक कल्याणनगर निवासी हरपाल सिंह इन्सां ने डेंगू पीड़ित मरीज के लिए एसडीपी डोनेट की। हरपाल इन्सां ने पूज्य बापू मग्घर सिंह इंटरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचकर एसडीपी दी। हरपाल इन्सां ने बताया कि इससे पहले वे 25 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा 5 बार एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। Sirsa News

असम योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ी छाईं