रिकॉर्ड अनुसार 60 फीट में सडक़ बनवाने की मांग

Hanumangarh News
रिकॉर्ड अनुसार 60 फीट में सडक़ बनवाने की मांग

जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। वार्ड में रिकॉर्ड अनुसार सडक़ का निर्माण करवाने की मांग को लेकर जंक्शन के वार्ड 54 निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वार्ड 54 निवासी दयाराम ने बताया कि वार्ड में वीरसिंह के घर से लेकर 100 फीट रोड तक नगर परिषद रिकॉर्ड अनुसार 60 फीट चौड़ी सडक़ है। जबकि वर्तमान में मात्र 13 फीट में ही डामरीकृत सडक़ का निर्माण करवाया हुआ है, जो नियमों के विपरीत है तथा नागरिकों को नगर परिषद की ओर से सडक़ की जगह पर कब्जा करने का मौका दिया जा रहा है। Hanumangarh News

सडक़ निर्माण के बाद रोड के दोनों साइडों में इन्टरलॉकिंग चौके लगवाने के दौरान चौकों को समतलीकरण नहीं किया गया। रोड के एक साइड में लगभग 500 फीट तक की दूरी में नाली का निर्माण नहीं किया गया है। इससे बारिश के समय पानी निकासी में असुविधा होती है। जिस साइड में नाली निर्माण नहीं किया गया है, उस साइड में नाली निर्माण करवाया जाए ताकि घरों का पानी रोड पर इकट्ठा न हो और रोड सुरक्षित रहे। उन्होंने रोड का निर्माण 60 फीट में करवाने, रोड के सौंदर्यकरण के लिए दोनों साइड में इन्टरलॉकिंग चौकों के जरिए समतलीकरण करवाने तथा नाली निर्माण करवाने की मांग जिला कलक्टर से की। Hanumangarh News

Workers Protests: मजदूरी के भुगतान को लेकर मजदूर संघ ने जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन