नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य उनकी गिरफ्तारी के बाद से तेजी से बिगड़ रहा है। केजरीवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए पार्टी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ‘बेहद चिंताजनक’ है, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनका वजन 8 किलो कम हो गया है। Arvind Kejriwal News
आप ने कहा, ‘‘सीएम का वजन लगातार कम हो रहा है, जिसे डॉक्टरों ने बहुत गंभीर माना है, अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य में गिरावट के मूल कारण को समझने और उसका समाधान करने के लिए तत्काल और गहन चिकित्सा मूल्यांकन की आवश्यकता को दर्शाता है।’’ आप प्रमुख को रद्द हो चुके दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धन शोधन के आरोपों में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। पार्टी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य तब से तेजी से बिगड़ रहा है।
गिरफ्तारी के समय वजन 70 था, 22 जून तक उनका वजन घटकर 62 रह गया
आप के अनुसार, गिरफ्तारी के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन 70 किलोग्राम था। 22 जून तक उनका वजन घटकर 62 किलोग्राम रह गया। आप ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए एम्स मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल के आहार में ‘पराठे’ और ‘पूरी’ को शामिल करने की सलाह दी है, ताकि इस समस्या से निपटा जा सके। Arvind Kejriwal News
अरविंद केजरीवाल के लगातार घटते वजन को देखते हुए कई जांच की जरूरत पर जोर देते हुए आप ने कहा, ‘‘हमने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की मांग की थी। क्योंकि तब भी हमें डर था कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की पूरी तरह से जांच की जरूरत है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल के घटते वजन को देखते हुए कई जांच कराने की सलाह दी थी।’’ गुरुवार को एक ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी, हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी।
IND vs BAN: बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 में भारत की जीत का सिलसिला जारी